सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के तीन युवकों के द्वारा अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल करना पड़ गया महंगा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मुन्ना सिंह का पुत्र विकास सिंह बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार गत 24 अप्रैल को अवैध हथियार के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। स्थानीय पुलिस ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक बसतपुर गांव निवासी रंजन पांडेय का पुत्र पुष्कर पांडेय, मुन्ना सिंह का पुत्र विकास सिंह एवं मिथिलेश पांडेय का पुत्र शिवम पांडेय बताया जाता हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान होते ही एएसआई उपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस उनको घरों पर दबिश दी थी। हालांकि युवक घर पर मौजूद नही था और पुलिस अवैध हथियार भी बरामद करने में विफल रही थी।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।