
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव के एक युवक की गुजरात के अहमदाबाद में क्रेन दुर्घटना में मौत हो गई मौत की खबर बुधवार को परिजनों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
मृतक युवक की पहचान हसापीर गांव निवासी जाकीर हुसैन का पुत्र 19 वर्षीय जहुर आलम बताया जाता हैं ।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के अहमदाबाद में क्रेन आपरेटर सहायक का काम करता था वही पर सामान उठाने के दौरान बेल्ट टूटने से सामान गिरा जिससे दबकर उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है की मृतक चार भाईयों में सबसे बड़ा हैं और बेहद गरीब परिवार से हैं उसी की कमाई से सभी परिवार का भरण-पोषण चलता था मृतक के पिता ने बताया कि मृतक अहमदाबाद में क्रेन आपरेटर सहायक के रूप में काम करता था बीस दिनों पहले छुट्टी से वापस गया था इस बार बोल गया था इस बार आपरेटर की परमामेट नौकरी हो जाएंगी तो मकान बनेगा।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अहमदाबाद शव लाने चलें गये। वही गांव में खबर और परिजनों के चित्कार से मातम पसरा हुआ है।