सारण :- जिले मशरक से गुजर रही छपरा मशरक एस एच 90 पर महाराणा प्रताप चौंक और एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर बसोही पुलिस चेकपोस्ट एवं लखनपुर गोलम्बर पर लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष टीमें निगरानी के लिए लगाई गईं हैं। जो आने जाने वालें छोटे बड़े सभी वाहनों की चेकिंग समेत रुपये लाने ले जाने की भी चेकिंग कर रही हैं।
50 हजार या इससे अधिक नकदी लेकर चल रहे हैं तो आपको यह बताना होगा कि यह राशि कहां से मिली। बैंक से निकाली है या फिर किसने दी। इसके दस्तावेज न दिखाने पर टीम आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत नकदी जब्त कर लेगी।
सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक और सिवान सारण के बोर्डर पर बंसोही व सारण गोपालगंज के सीमा पर लखनपुर गोलम्बर पर विशेष चेकिंग अभियान के लिए टीमें लगाई गयी हैं। जो लगातार कार्य कर रही। वहीं उनके द्वारा इलाके का भी निरीक्षण किया जा रहा है।