◆ डीएम के निर्देश पर सीओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया सील
छपरा, सारण
सारण डीएम अमन समीर के निर्देश पर सोमवार को तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तरैया बाजार स्थित अवैध ढंग से संचालित दो अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी कर सेंटर को सील कर दिया। छापेमारी के क्रम में अल्ट्रासाउंड सेंटर में कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की गई तो पदाधिकारियों के समक्ष कर्मियों ने अल्ट्रासाउंड से सम्बंधित कोई कागजत प्रस्तुत नहीं किया तथा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पदाधिकारियों ने दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया। हालांकि की छापेमारी की भनक लगते ही अन्य अल्ट्रासाउंड व पैथोलोजिकल लैब व नर्सिंग होम के संचालक अपना सेंटर बंद कर फरार हो गए। छापेमारी दल में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, तरैया सीओ सह मजिस्ट्रेट अंकु गुप्ता, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, आरओ गोपाल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विशेष टीम ने तरैया देवरिया रोड स्थित पवन अल्ट्रासाउंड एवं तरैया बाजार स्थित मानस अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की और सेंटर में कार्यरत कर्मियों से जानकारी लेने लगे।
इसी बीच छापेमारी टीम के सभी सदस्य सेंटर के अंदर घुस गए और कुछ सदस्य सेंटर के बाहर खड़े रह गए। उसके बाद जांच प्रकिया शुरू हुई तो जांच के दौरान पता चला कि जिनके नाम से यह सेंटर चलता है वह डॉक्टर सह रेडियोलाजिस्ट यहां नही है। फिर अन्य कर्मी से पूछताछ किया तो पता चला कि वे यहां के स्टाफ है, जांच करने वाले नही है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों सेंटरों को सील कर दिया। तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने बताया कि अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड केंद्र और पैथोलोजिकल लैब की लगातार जांच की जा रही है तथा गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।