
सारण तरैया प्रखंड अंतर्गत तरैया बाजार स्तिथ माला मार्केट में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. हैनीमैन के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए होम्योपैथिक डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि दस अप्रैल को होम्योपैथी के जनक फेडरिक समुअल हैनीमैन का जन्म हुआ था, इसीलिए इस दिन को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व डॉ. हैनिमैन का कृतज्ञ है, क्योंकि डॉ हैनिमैन ने एक ऐसी चिकित्सा विधा का आविष्कार किया है जो गंभीर से गंभीर बीमारी को मामूली खर्च में रोगी के शरीर पर बिना कोई साइड इफेक्ट डाले गंभीर से गंभीर बीमारी का उपचार आसानी के साथ किया जा सकता है।
इस मौके पर डॉक्टर राजकिशोर सिंह, डॉ प्रिंस कुमार, डॉ काजल कुमारी, भूषण प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अमित कुमार, गुलाब हुसैन सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।