
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर स्थित कबाड़ी में पुलिस ने छापेमारी चोरी के साईकिल,मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर को जप्त किया है।साथ ही चोरी के सामान खरीदने वाले नंदनपुर के कबाड़ी संचालक मुकेश कुमार सिंह व चोरी के सामान बेचने वाले परौना के धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तरैया एसबीआई में ड्यूटी पर तैनाद दफदार रामेश्वर राय व भटगांई के सलाउद्दीन की साइकिल तरैया बाजार से चोरी हुई थी।जिसकी शिकायत इन दोनों द्वारा तरैया थाने दर्ज कराई गई थी। कांड के अनुसंधान के क्रम में उक्त कबाड़ी में छापेमारी की गई,जिससे चोरी के 04 साइकिल,02 मोटरसाइकिल व एक ट्रैक्टर डाला सहित बरामद किया गया।जिसके आरोप में कबाड़ी संचालक मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।फिर आरोपी कबाड़ी संचालक ने बताया कि चोरी के सामान उसने परौना के धनंजय कुमार से खरीदी है।जिसके निशानदेही पर आरोपी चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।