
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों पर पूरे हर्षोल्लास के साथ झंडतोलन किया गया। तरैया प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, भू-अभिलेखागार सह अंचल कार्यालय तरैया पर सीओ अंकु गुप्ता, कृषि कार्यालय पर आत्मा अध्यक्ष भिखारी राय, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ अर्चना कुमारी, रेफरल अस्पताल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, पशु अस्पताल पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी, तरैया थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र सिंह, भागवतपुर पंचायत भवन पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव, माधोपुर पंचायत पर मुखिया सुशील सिंह, पोखरेड़ा पंचायत भवन पर मुखिया रीता यादव, चैनपुर निरीक्षण भवन पर मुखिया श्रीमती देवी, पचभिंडा पंचायत भवन पर मुखिया प्रेमा देवी, डुमरी पंचायत भवन पर मुखिया कमल देवी, चंचलिया पंचायत भवन पर मुखिया नंदकिशोर साह, नारायणपुर पंचायत भवन पर मुखिया अमित सिंह, भटगाई पंचायत भवन पर मुखिया ओमप्रकाश राम समेत सभी पंचायत भवनों पर मुखिया और ग्राम कचहरी कार्यालय पर सरपंच ने ध्वजारोहण किया। वही प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के कार्यालय गवन्द्री में संस्था के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, मां गायत्री ट्यूटोरियल नेवारी में शिक्षक मुकेश अभिनंदन, नेशनल एकेडमी में प्राचार्य बलिराम साह, होली होम स्कूल में निर्देशक राजीव कुमार सोनी, एसएस पब्लिक स्कूल उसरी में प्राचार्य नीरज कुमार सिंह तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्राचार्यों व शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।