◆ शराब लदा ऑटो जप्त, चालक समेत दो शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
तरैया, छपरा
तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य सड़क पर डुमरी छपिया गांव के समीप से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक ऑटो पर लादकर होम डिलेवरी के लिए जा रहे तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद किया है तथा मौके से दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। साथ ही शराब लदे ऑटो को भी जप्त किया गया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज की है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पटना से ऑटो पर देशी शराब लादकर डिलेवरी के लिए मसरख जा रहा है। इसी दौरान एसएच-73 मुख्य सड़क पर डुमरी छपिया गांव के समीप संदेह के आधार पर एक ऑटो को रोका गया तथा उसकी जांच की गई तो 30 लीटर के ब्लू रंग के 10 गैलन में करीब तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस मौके पर ऑटो चालक पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के नवाजा टोला निवासी शिबाली सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह तथा मसरख थाना क्षेत्र के मसरख तख्त निवासी योगेंद्र मांझी के पुत्र अजय कुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ के दौरान उनलोगों ने तीन और शराब कारोबारियों का नाम बताया है। जिन्हें उक्त शराब होम डिलेवरी देने के लिए आरोपी जा रहे थे। इधर पुलिस मामले में पांच शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को छपरा जेल भेज दिया है।