
तरैया के एक युवक की गुजरात के बड़ोदरा में स्नान करने के दौरान नहर में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक तरैया निवासी कमता सिंह का भतीजा अरविंद सिंह है. परिजनों ने बताया कि अरविंद गुजरात के बड़ोदरा में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अपना पिकअप चलाता
बड़ोदरा नहर के पास पिकअप रोककर नहर में स्नान करने गया था. जहां पैर फिसल जाने से गढ्ढे पानी डूब गया. नहर में शव को तैरते देखकर बड़ोदरा पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया. सूचना पाकर परिजन बड़ोदरा अस्पताल पहुंचे. पुलिस पोस्मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया. मृतक के पत्नी, बच्चे व परिजनों रो रोकर बुरा हाल है. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा व घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी, आठ वर्षीय पुत्र आयुष, छह वर्षीय पुत्री आयुषी, चार वर्षीय पुत्र संस्कार, विधवा मां मीना देवी, भाई प्रवीण, नवीन, सरवीण का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के बड़े पिता कमता सिंह व अन्य शोकाकुल परिजनों को सारण विकास मंच के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह, श्रीकांत सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह समेत अन्य लोगों ने सांत्वना देते हुए पीड़िता को सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.