सारण :- जिले के तरैया थाना पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की गाड़ी जिसपर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ है। मशरक की तरफ से आ रही है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना पुलिस टीम ने रामबाग घंटी बाबा के समीप पहुँचा तो देखा कि मशरक के तरफ से 01 सफेद रंग की गाड़ी आ रही है जिसे पुलिस बल के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिसको देखकर गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा कर मांझोपुर चेक पोस्ट के पास पकड़ लिया गया।
पुलिस के द्वारा उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उक्त वाहन को 135.150 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया, बरामद शराब जप्त कर मौके पर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जदुआ गांव का स्वo रमेश ठाकुर का पुत्र राजा कुमार एवं उक्त गांव का सुरेश महतो का पुत्र राजीव कुमार बताया जाता है।
इस संदर्भ में तरैया थाना में मंगलवार को कांड सं0-466/24,धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह, पु०अ०नि० प्रभुनारायण यादव एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।