
छपरा, सारण
नेहरू युवा केन्द्र सारण के नवपदस्थापित ज़िला युवा पदाधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता के निर्देशानुसार शनिवार को तरैया प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु विवेक साह के द्वारा नौ अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा, अमृत वाटिका, वृक्षारोपण, पंचप्रण, पर्यावरण संरक्षण, स्वतंत्रता सेनानी व सेवानिवृत सैनिकों को सम्मानित तथा युवा पोर्टल पर युवाओं को पंजीकृत करने हेतु प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव के द्वारा भागवतपुर पंचायत में, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू के द्वारा डुमरी पंचायत में, सरेया रत्नाकर पंचायत में मुखिया तारकेश्वर सिंह, तरैया पंचायत में मुखिया सुशीला कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। वही पचभिंडा में भारतीय युवा मंडल, नेवारी में प्रगति युवा मंडल, नंदनपुर में मां भारती युवा मंडल, मिशन ऑफ लाइफ यूथ क्लब आदि विभिन्न युवा मंडलों के अध्यक्षों एवम सदस्यों के द्वारा भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें वृक्षारोपण व अमृत वाटिका हेतु स्थलों का चयन भी किया गया। बैठक को सफल में बनाने में महेश कुमार साह, संतोष राम, राकेश कुमार, भारत कुमार आदि स्थानीयजनो का सहयोग रहा।