
तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के एसएच-73 मुख्य सड़क पर डेवढ़ी गांव स्थित धर्मशाला के समीप सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि पटना में मौत हो गई। मृतक डेवढ़ी गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की 42 वर्षीय पत्नी बैजान्ति देवी बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत 12 मार्च को महिला संध्या समय खेत देखने के लिए बधार के तरफ जा रही थी। जैसे ही वह डेवढ़ी धर्मशाला के पास पहुंची कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में उसे मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुत्र बृजेश कुमार, पुत्री रूबी कुमारी, रूपा कुमारी, अनु कुमारी, मानसी कुमारी, खुशी कुमारी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।