इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत
सारण :- जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससें ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में पुलिसकर्मी की हुई मौत
चिकित्सक पुलिसकर्मी को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहरा मच गया। मृत पुलिसकर्मी की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी स्व चुल्लाई सिंह का पुत्र शिवमंगल सिंह बताए जाते हैं।
घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के सीताबगंज बाजार के पास की बताई जाती हैं। जहां एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे। तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा बाइक सवार युवको को रोकने का प्रयास किया गया तभी बाइक चालक ने पुलिसकर्मी जोरदार टक्कर मार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस नें बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के एसडीपीओ नयागांव थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर मृत पुलिसकर्मी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।