सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी एवं नया गांव में पदस्थापित होमगार्ड जवान शिवमंगल सिंह का शव सोमवार की देर शाम उनके घर पहुंचते ही परिवार समेत पूरे गांव में चीख पुकार मच गई।
बतादे की रविवार की देर रात वाहन जांच के दौरान नया गांव थाना क्षेत्र के सीताबगंज में बाइक सवारो द्वारा होमगार्ड जवान जोरदार टक्कर मार दी गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इलाज के दौरान उनकी पीएमसीएच पटना में मौत हो गई।
नववर्ष की खुशियों के बीच जैसे ही यह बुरी खबर गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गई। मृत होमगार्ड जवान चार भाईयो में सबसे छोटे थे। उनको एक पुत्र एवं दो पुत्री है। बताया जा रहा है इकलौते पुत्र भी किसी गंभीर बिमारी से जुझ रहा है। उनका उपचार दिल्ली में चल रहा है। इस बीच घटी यह घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया।
घटना की सूचना मिलने पर तरैया विधायक जनक सिंह मृत होमगार्ड जवान के घर पहुंचे एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने ने कहा की बिहार के इस घमंडिया सरकार में पुलिसवाले सुरक्षित नही है तो आमलोगों की रक्षा कौन करेगा। उन्होंने सरकार से मृत जवान के स्वजन को नौकरी एवं पंद्रह लाख रूपए मुआवजा देने की मांग की है।
आपको बतादे की मंगलवार की सुबह मृत जवान का पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर दाह संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। मुखाग्नि उनके पुत्र संदीप कुमार सिंह उर्फ प्रेम ने दिया।