सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर में मुखिया द्वारा कराए जा रहे चाहरदीवारी के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोमवार को विरोध जताया गया है।
दर्जनो की संख्या में विद्यालय पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के चाहरदीवारी निर्माण में मुखिया द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना था की विद्यालय के पुराने क्षतिग्रस्त दिवाल के उपर से ही दिवाल उठा दिया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारियों से इसकी जांच कराकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने की मांग की है।