
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के धनौती गांव निवासी निखिल राज ने 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी की ओर से आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रखंड का नाम रौशन किया।
सोमवार को जारी परिणाम में उन्होंने 137वां रैंक हासिल किया है।
स्वर्गीय राजबली सिंह के पौत्र एवं स्वर्गीय नितेश कुमार सिंह के पुत्र निखिल राज ने प्रथम प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल की है। अपने ननिहाल मुजफ्फरपुर में रह कर पढ़ाई कर रहे निखिल आईएएस बनना चाहते है और इसके लिए मई में आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है।
फिलहाल वे मेंस एवं साक्षात्कार की तैयारी में जुटे है। निखिल की इस सफलता पर मां अरुणा सिंह , मुखिया सत्येंद्र तिवारी , उपमुखिया माला देवी , शिक्षक संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य परिजनों ने खुशी का इजहार किया है।