
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्तिथ बीआरसी के प्रांगण में आगामी 19 अगस्त को एक शिविर का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बीइओ प्रतिभा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के विद्यालयों में नामांकित वैसे दिव्यांग बच्चे जिनका यूडीआइडी कार्ड नही बना है वे शिविर में शामिल होंगे। वही समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी पलकधारी ने बताया कि उन्हें अपना अथवा माता , पिता के आधार कार्ड के साथ दिव्यांगता परिलक्षित फोटो के साथ आना होगा।