
गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर पंचायत में जीविका द्वारा चुनी गई सत्तजीविकोपार्जन परिजन के तहत अत्यंत गरीब महिला को रोजगार से जोड़ने के लिए बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत फैजुल्लाहपुर पंचायत में चार महिला को रोजगार मिला है।
बताया जाता हैं की रोजगार शुरू करने के लिए प्रत्येक महिला को अनुदानित राशि ₹10000 दुकान करने के लिए ₹20000 सामग्री खरीदने के लिए तथा ₹7000 जीविकोपार्जन करने के लिए दिया गया है। बतादे की अमर जीविका महिला ग्राम संगठन में मिना देवी पति रामायण महतो , साईं जीविका महिला ग्राम संगठन में लालझरी देवी पति दया मांझी , नारायणी जीविका महिला ग्राम संगठन में मालति देवी पति बुटाई राय , हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन में गुलाबी देवी शम्भु नाथ राय का दुकान का उद्घाटन स्थानीय मुखिया पति संजय यादव नें फीता काट कर किया।

मौके पर मुखिया पति नें जीविका परियोजना का सराहना करते हुए कहां की बिहार में जीविका दीदीओ के आंदोलन से ही शराबबंदी हुई जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है। हर क्षेत्र में जीविका दीदी अपना कार्य कर्तव्य पूर्ण करती है सामाजिक कार्य में भी अपना योगदान देती है। हर पंचायत में जीविका दीदी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऋण लेती है और एक परसेंट ब्याज पर लेती है। साहूकारों से वंचित है जो अधिक के ब्याज पर पैसा देते थे और गरीबों का शोषण करतें थे उससे मुक्ति पाई है और अपनी जीविकोपार्जन चला रही है।
उन्होंने जीविका दीदीयो को धन्यवाद देते हुए कहाँ की जीविका दीदियों को बिहार सरकार और सारी योजनाएं दें ताकि और आगे बढ़े। मौके पर उपस्थित सीसी वसरुद्दीन अंसारी , लेखापाल मिथिलेश कुमार शर्मा , SJY MRP नितलाल कुमार , सीएम निर्मला देवी , मीना देवी , किरण देवी , चिंता देवी , आशा देवी सहित अन्य जीविका कर्मी उपस्थित थे।
