
सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड में कार्यरत उच्चवर्गीय लिपिक बालक कुमार एवं प्रखंड जिरादेई के सकरा पंचायत में कार्यरत आवास सहायक बिपिन कुमार राम का गुरुवार को अकाल मृत्यु हों गई।
शुक्रवार को अपराह्नन 05:00 बजे सिवान समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी अपर समाहर्ता सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं समाहरणालय संवर्ग के सभी प्रशाखाओं, कार्यालयों के कर्मियों की उपस्थिति में शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान कार्यपालक सहायक, आवास सहायक के सदस्य भी मौजूद रहे ।