सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने सिविल कोर्ट के एक स्टाफ को गोली मारकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिवान सिविल कोर्ट एडीजे वन के यहां चपरासी का काम करता था जिसका नाम राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राकेश की बहन आरती की अमलोरी स्थित बीएड कॉलेज में परीक्षा थी राकेश अपनी बहन को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने गया था। परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद वापस लौटने के दौरान दोपहर करीब दो बजे चोटपुर गांव के पास अपराधियों ने पीछे से चार-पांच गोलियां मारी जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
गोली लगने के बाद राकेश के सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया जिसे स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की आशंका जताते हुए उसे खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली परिजन और स्थानीय लोग सदर अस्पताल में जुट गए और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
सदर अस्पताल पहुंचे जिला जज
जैसे ही घटना की सूचना जिला जज को लगी की वह अपने न्यायालय से सीधे सदर अस्पताल पहुंच गए जिसके बाद जिला जज ने सिविल सर्जन कार्यालय में परिजनों को बुलाया और समझाया बुझाया। वहीं उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल करने लगी पुलिस नें घटनास्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया।