आग बुझाने में घंटों मशक्कत करते रहे ग्रामीण एवं चार थाने की अग्निशमन कर्मी
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय से सटे उत्तर तुर्की गांव में बुधवार की दोपहर अगलगी की घटना में ललन राम, बबन राम, रामकली कुंवर एवं शिवकुमार राम का करकटनुमा घर जलकर राख हो गए वही आग बुझाने के क्रम में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया जाता है कि दोपहर करीब ढाई बजे ललन राम के घर मे अचानक आग लग गई एवं तेज पछुआ हवा के कारण आग नें इसने विकराल रूप धारण कर लिया एवं बगल के अन्य घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया। आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि आसपास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी।
वही घर मे रखे तीन गैस सिलेंडर के विस्फ़ोट के बाद स्थिति और भयावह हो गई। आग की लपटों के कारण बगल से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तार भी क्षतिग्रस्त हो गए है। हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है क्योंकि तेज हवा के कारण विद्युत सेवा सुबह दस बजे से ही ठप्प था।
सूचना के बाद स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची लेकिन आग बुझाने में असमर्थ दिखी। इस बीच तरैया, मशरक एवं मढ़ौरा थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मंगानी पड़ी तब जाकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अगलगी की इस घटना में आग बुझाने के क्रम में तुर्की गांव निवासी शिवकुमार राम, गोविंदा कुमार एवं धेनुकी दक्षिण टोला निवासी शिवरतन राम गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।
पैदल ही दौरे दौरे आग बुझाने पहुँचे बीडीओ,सीओ समेत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी
प्रखंड कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर घटित इस घटना के बाद बीडीओ राकेश रौशन,सीओ अभिजीत कुमार के अलावे प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी पैदल ही घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने के प्रयास करते दिखे। वही चुनाव कार्य का जायजा लेने पहुँची एसडीएम डॉ. प्रेरणा सिंह भी घटनास्थल पर पहुँची एवं पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया एवं हरसंभव सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सूचना मिलने के बाद पानापुर जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर घटनास्थल पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।