सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित तुर्की पानापुर बाजर की वसूली करने को लेकर बुधवार की शाम दो गुटो के बीच जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट की इस घटना मे दो लोग घायल
दोनों घायलो को उपचार सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने उपचार किया। घटना को लेकर तुर्की गांव निवासी दिनेश कुमार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के जमीन पर लगनेवाले बाजार की वसूली के लिए जिला परिषद के सहायक अभियंता द्वारा उन्हें प्राधिकृत किया गया है।
मंगलवार को बाजार की वसूली करने गए आरोपियों द्वारा बाजार की वसूली करने से मना कर दिया गया पुनः बुधवार को वे और उनका भाई संतोष कुमार बाजार वसूली के लिए पहुंचे तो रामपुर खरौनी गांव निवासी रितेश कुमार सिंह, निशांत कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह एवं मनीष कुमार सिंह सहित 40 अज्ञात लोगों के साथ चाइनीज रड व देशी काटा सहित अन्य खतरानाक हथियारों से लैस होकर बाजार में पहुंचे एवं बाजार वसूली करने से रोक मारपीट करने लगे। मारपीट मैं और मेरा भाई संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हो गए संतोष कुमार का दोनों हाथ टुट गया है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया की बाजार वसूली करने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।