
भाई कों राखी बांधने मायके आई थी बहन तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से किया था हमला
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के महरुआ नहर के समीप रक्षाबंधन के दिन भाई कों रखी बांधने आई बहन कों बदमाशों ने लूटपाट के दौरान धारधार हथियार सें हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की इलाज के दौरान शुक्रवार कों मौत हो गई।
घटना गुरुवार की शाम की बताई जाती है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं की तीन की संख्या में अपराधियों ने सुनसान जगह देख लूटपाट शुरू कर दी। बिरोध और हल्ला मचाये जाने पर अपराधियों ने धारदार हथियार के हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप सें घायल हो गई।
गंभीर रूप से घायल महिला को ईलाज के लिए गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतिका की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव निवासी परसुराम महतो के पत्नी 30 वर्षीया गुंजा देवी बताई जाती हैं।
घटना के संबंध में मृतिका के भाई ने बताया कि गुरुवार की शाम में बहन राखी बांधने आई हुई थी। वह राखी बांधने के लिए एक घर से दूसरे घर जा रही थी। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों नर सुनसान जगह पाकर लूटपाट करने लगे।
विरोध और हल्ला मचाए जाने के बाद अपराधियों ने बचने के लिए बहन और उनके साथ में दो महिलाओं पर हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ में मौजूद तीन अन्य महिलाओं कों भी अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हालांकि हल्ला मचाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दौड़ाकर एक अपराधी को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया है। घायल होने के बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदस अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है।