छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के गवन्द्री गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ स्थल पर चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन हुआ। फीता काट कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने उद्घाटन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रसाद को चिकित्सक डॉ उदयगिरि पंडित ने शॉल देकर सम्मानित किया।
डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि आप सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। मेला में आने वाले लोगों को कोई परेशानी हो तो आप सभी इस कैम्प के माध्यम से उनकी सेवा करेंगे। जनता की सेवा भी यज्ञ का ही एक हिस्सा है। आपलोगों की सोच काबिले तारीफ है। जब जब स्वास्थ्य विभाग को आपलोगों की जरूरत महसूस हुई आपलोग अपनी जिम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाया है।
बता दें ग्रामीण चिकित्सक सहयोग समिति के चिकित्सक मेला के दौरान सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक सेवा देंगे। ग्रामीण चिकित्सक सहयोग समिति के बैनर तले जब जब यहां यज्ञ हुआ है तब तब ग्रामीण चिकित्सक मेला में आये लोगों की सेवा करते रहे हैं। ग्रामीण चिकित्सक सहयोग समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि इस बार चौथी बार उनके संस्था द्वारा यज्ञ स्थल पर कैम्प लगाया गया है। यज्ञ में आने वाले लोगों की जब तबियत खराब हो जाती है तो उनके इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक सहयोग समिति के सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं।
मौके पर यज्ञाधीश श्री श्री 108 श्री अंकुर दास जी महाराज त्यागी, डॉ मनोज पंडित, डॉ राम प्रवेश राय, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ राजीव कुमार, डॉ बिपिन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, बीसीएम नेसाब आलम, विनोद दास, नीरज कुशवाहा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।