
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बिजली विभाग के मानवबलों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह को सौंपा।
बिजली कामगार यूनियन के प्रमंडलीय सचिव कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में मानव बलों ने अपनी सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जिसमे मानवबलो को कंपनी एवं एजेंसी के दोहरे नियंत्रण से मुक्त करने , महंगाई के अनुसार पारिश्रमिक का भुगतान करने , आकस्मिक अवकाश का उपयोग करने , बोनस का भुगतान करने , दुर्घटनाग्रस्त मानव बलों को संपूर्ण चिकित्सीय व्यय का भुगतान कंपनी द्वारा करने की मांग शामिल है।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करनेवालों में अखिलेश कुमार सिंह , कमलेश शर्मा , पवन कुमार , हरिशंकर सिंह , हरिकिशोर कुमार , संतोष कुमार , दिनेश सिंह सहित अन्य शामिल है। विधायक श्री सिंह ने इस मामले में सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया।