सारण पानापुर
बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने शनिवार को प्रखंड के आधे दर्जन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
विधायक श्री सिंह ने चकिया पंचायत के खजूरी गांव स्थित तालाब पर निर्मित छठ घाट , पानापुर में निर्मित पीसीसी सड़क , हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के खेल मैदान में निर्मित कलामंच के जीर्णोद्धार कार्य , सारण तटबंध के कोंध खीरी टोला निर्मित चबूतरे का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य एवं कोंध मथुराधाम घाट स्थित सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया।
वही कोंधभगवानपुर बाजार से भोरहाँ क्वार्टर बाजार एवं कोंधभगवानपुर बाजार से कोंध मथुराधाम घाट तक की सड़क का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में विधानसभा की सभी ग्रामीण सड़को का दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा , जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गिरी , सुरेंद्र सिंह , मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो , वेदप्रकाश तिवारी , जनक सहनी , रवींद्र सिंह , मदन ओझा सहित अन्य उपस्थित थे।