सारण :- मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ एस के विधार्थी, प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, नंदन कुमार सिंह समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
वहीं सारण डीएम अमन समीर के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विडियो कांफ्रेंसिंग केन्द्र के द्वारा समीक्षा की गई वहीं कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई जो 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की जाएंगी सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र में कार्य योजना के अनुरूप सभी ग्रामीण लोगों को अपने सामने दवा खिलाएंगी।