सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के चांद कुदरिया गांव अवस्थित रशीदी क्रिकेट क्लब का फाइनल मुकाबला मैच डब्छू-कुदरिया और बेतौड़ा के बीच खेला गया।
बेतौड़ा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर डब्छू-कुदरिया के टीम को बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
डब्छू-कुदरिया कि टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे 229 रनो को लक्ष्य रखा जिसका पीछा करती हुई बेतौड़ा की टीम ने 155 रन ही सिमट गई।
विजेता टीम डब्छू-कुदरिया को मुख्य अतिथि के रुओ में पहुँचे मशरक प्रखंड पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन ने विजेता कप प्रदान किया। वहीं उपविजेता कप मास्टर अब्बास हुसैन के द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया। मैन ऑफ द मैच और सीरीज कप्तान पम्पोस कुमार को रशीदी मेडिकल और आशी मेडिकल सरफराज़ अहमद द्वारा दिया गया।
मौके पर डॉक्टर रुखसार, सुदामा गुप्ता, इंजीनियर बिजेंद्र, नेयाज अहमद, कमेंटेटर अनीश अहमद, विनय कुमार, मैच संचालक बलिस्टर आलम, पूर्व वार्ड सदस्य रिजवान आलम,समेत सैकड़ो खेल प्रेमी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।