
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं नें बिखरे जलवा

सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव की स्थिति एस के पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम सें मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी बाद में उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न शर्मा , माले नेता सभापति राय , राजेश ओझा , सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

मौके पर उन्होंने कहाँ की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी से कम नही अगर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले तो वे भी शिक्षा के अलावे हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नही होती सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है। उन्होंने पानापुर जैसे सुदूर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने एवं गरीब छात्रों को शिक्षित बनाने में प्रयत्नशील इस विद्यालय परिवार की जमकर प्रशंसा की उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शराबबंदी , पर्यावरण संरक्षण , बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने की प्रस्तुति देख उनकी प्रशंसा की

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो उर्फ ललन फकीर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, विपिन साह, वीरू बाबा , बिमल शर्मा, लगन राम, मणिलाल साह, ललन राम, इंदेश सिंह ,भवानी शर्मा , समेत सैकड़ों छात्र छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक शत्रुघ्न शर्मा नें किया जबकि मंच संचालक सोनू शर्मा ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र छात्राओं को स्कूल परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।