
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय पर नेहरू युवा सारण के तत्वधान में रॉयल युवा मंडल सतजोरा द्वारा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस कार्यक्रम में युवाओं को उनके बेहतर कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया गया वही कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग मढ़ौरा एवं पानापुर के कर्मियों द्वारा आग से बचाव के उपाए बताए गए एवं युवाओं के बीच पम्पलेट का वितरण कर लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया गया

इस कार्यशाला में शत्रुघ्न कुमार ,शरतेन्दु कुमार , विकाश कुमार , एसआई जगरनाथ कुमार , आरसीसी सहयोगी युवा मंडल देवरिया के सचिव सोनू कुमार सिंह , एनवाईवी रविरंजन कुमार मांझी, रूपा कुमारी , मंटू, धीरज सहित अन्य उपस्थित थे।
