
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के घोघराहां रामपुर महेश निवासी झूलन कुमार पांडेय के द्वितीय पुत्र सौरभ पांडेय का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद चयन हुआ है।
नौसेना में प्रतिष्ठित पद पर योगदान करने के बाद पहली बार उनके घर आने पर गुरुवार को उनके आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उन्हें श्रीमद्भागवत गीता और चादर देकर सम्मानित किया और पूरे महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की तरफ से बधाई दिया।
बता दें सब लेफ्टिनेंट श्री पांडेय के पिता झूलन कुमार पांडेय वर्तमान में भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें भी सांसद श्री सिग्रीवाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि नौसेना का सब लेफ्टिनेंट पद प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने भविष्य में वरिष्ठतम पद प्राप्त करने की आशा व्यक्त करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी तथा कहा कि क्षेत्र के युवकों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा और छात्रों जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सौरभ जैसे लोगों से उन्हें सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सौरभ जी पांचवीं बार में इस परीक्षा को पास किये। ये थोड़ा भी विचलित नहीं हुए। कुछ विद्यार्थी एक दो बार में ही थक हार कर छोड़ देते हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सब लेफ्टिनेंट सौरभ पांडेय ने कहा कि उनकी शिक्षा दीक्षा ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय से हुई। उनकी रुचि सेना में पदाधिकारी बनकर देश सेवा करने की रही है और इसके लिए उन्होंने लगातार परिश्रम किया और पांचवे प्रयास में उन्होंने इस कठिनतम परीक्षा को पास किया। हालांकि उन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि राष्ट्र भक्ति के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं होती है। जो जहाँ है जिस पद पर कार्यरत है वह राष्ट्रभक्ति व देश सेवा कर सकता है। राष्ट्रभक्ति व देश सेवा का जुनून होना चाहिये।
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवकों के लिए कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है बशर्ते उस परीक्षा के स्तर की तैयारी ईमानदारी से की जाय। सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं और उन्हीं की प्रेरणा व आशीर्वाद से इस परीक्षा को क्रैक किये हैं। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने पदाधिकारी पिता को दिया।

उनके बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सभी का मार्गदर्शन उन्हें मिला। मौके पर अर्जुन पांडेय, कन्हैया पांडेय, विनय पांडेय, अनिल पांडेय, भाजपा नेता शेखर सिंह, संजय सिंह, नारायणपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, जदयू नेत्री राखी कुशवाहा, सरेया रत्नाकर पंचायत के सरपंच रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह, नारायणपुर पंचायत के सरपंच राज बलम साह पचरौड़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह, डेवढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, शशि सिंह, रघुवंश सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य नागेंद्र कुमार सिंह, सुधीर तिवारी समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन गुड्डू चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने किया।