सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चमरिया गांव में सेवानिवृत्त आर्मी के जवान से रूपए से भरा झोला झपटा मारो के द्वारा झपटने का मामला सामने आया है।
मामले में चैनपुर चमरिया गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी जवान योगेन्द्र सिंह ने बताया कि वे मशरक स्टेशन रोड में स्तिथ सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा से 95 हजार रुपए निकाल कर बाइक से घर के लिए चलें जब वे दरवाजे पर पहुंच बाइक खड़ी कर जैसें ही दरवाज़े की तरफ बढ़े कि बाइक के हैंडल में टंगा रूपया से भरा झोला बाइक पर सवार होकर पहुंचे झपटा मारो के द्वारा झपटा मार मशरक की तरफ फरार हो गया।
घटना की सुचना स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।