सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा पंचायत की उपमुखिया के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 4 के मुकाबले 9 मतों से पास हो गया।
इस प्रकार उपमुखिया माला देवी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
उपमुखिया के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंचायत भवन पर मुखिया सत्येंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराई गई जिसके पक्ष में 9 जबकि विरोध में 4 मत पड़े। इस प्रकार उपमुखिया को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। बैठक में पंचायत सचिव संतोष कुमार भी उपस्थित थे।