पानापुर पुलिस नें चोरी की घटना कों अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को 48 घंटे के अंदर चोरी की सामान सहित अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित मोबाइल दुकान सह मिक्सिंग लैब में शनिवार की रात हुई चोरी कांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है।
चोरी कांड में शामिल दो अपराधियों को अवैध हथियार एवं चोरी किए गए कुछ सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान मुड़वा गांव निवासी कृष्ण सिंह का पुत्र सोमो कुमार एवं धर्मेंद्र सिंह का पुत्र अनुभव कुमार बताया जाता हैं।
बतादे की शनिवार की रात चोरों ने मुड़वा गांव निवासी विक्की कुमार पंडित की दुकान का करकट तोड़कर एक ड्रोन कैमरा , एक वीडियो कैमरा , 2 डीएसएलआर , 2 कम्प्यूटर , 8 मोबाइल , 2 स्मार्ट घड़ी , 2 छोटा कैमरा , 2 मॉनिटर , 4 ब्लूटूथ सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी।
पुलिस इस चोरी कांड को काफी गंभीरता से लेकर जांच में जुटी थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधर पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर इन दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक पाइपगन , एक जिंदा कारतूस के अलावे चोरी की तीन मॉनिटर , तीन मोबाइल , एक स्पीकर , एक कार्टेज , एक डीसीएलआर कैमरा बरामद किया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम नें बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया