
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र सें गुजर रही पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के धेनुकी प्राथमिक विद्यालय के समीप हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठे हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धेनुकी गांव निवासी बिट्टू कुमार राय , शहवाजपुर गांव निवासी तरुण कुमार एवं धेनुकी गांव निवासी धीरज कुमार बताया जाता हैं।
शनिवार की रात करीब आठ बजे धेनुकी गांव का एक युवक गणेश यादव पानापुर से अपने घर लौट रहा था जिसे रोककर अपराधियों ने उसकी बाइक लूटनी चाही। गणेश किसी तरह निकल भागा एवं इसकी सूचना ग्रामीणों को दी इसी बीच गांव वाले शोर मचाते हुए वहां पहुंच गए। गांव वालो को आता देख तीनों वहा से फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद अवर पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने खोजबीन करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा , चाकू एवं तीन मोबाइल जब्त किया। मामले में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।