सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें तरैया थाना क्षेत्र छपिया गांव में बुधवार को छापेमारी कर लूट एवं शराब कांड के तीन फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान डीह छपिया गांव निवासी सचिन कुमार, छपिया बीन टोली निवासी कल्लू कुमार एवं डुमरी छपिया गांव निवासी राजकिशोर राम बताया जाता है।
सचिन एवं कल्लू बाईक लूट के मामले में वांछित था जबकि राजकिशोर राम शराब तस्करी के मामले का नामजद अभियुक्त था।
पुलिस तीनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयासरत थी। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों गुरुवार को न्यायालय में भेज दिया गया।