
गिरफ्तार चोर अमनौर थाना क्षेत्र का बताया जाता है।
सारण अमनौर
मुफसिल थाना द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर जय प्रकाश विश्व बिद्यालय के परिसर में सुरक्षित लगाया गया था। जहा एक चोर ने ट्रैक्टर के पार्ट चोरी छुपे खोल रहा था। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कार लिया।

गिरफ्तार चोर अमनौर थाना क्षेत्र के ख़ोरी पाकर गोविंद गांव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र परवीन कुमार सिंह बताया जाता है।
थाना अध्यक्ष बिकाश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा कांड संख्या 640/23 में जप्त की गई ट्रैक्टर के पार्ट पुर्जे खोल चोरी कर रहा था। जिसे पुलिस ने पिलास रिंच एवं ट्रैक्टर के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर से पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बताया कि मैं प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षु हु।
कई बार समान चोरी कर के ले जाने की बात स्वीकारा हैं।
उसने बताया कि चोरी के समान कवारी के हाथों बेचते है।कुछ समान कौशल बिकाश केंद्र के प्रथम तला पर छुपाया था। जिसे पुलिस ने चोर के बताए कमरे से समान बरामद किया हैं । बरामद की गई समान में एयर क्लेनर , एयर फिलयर , इंडिकेटर मोबाइल शामिल है। पुलिस ने चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चोर को छपरा जेल भेज दिया।