
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के द्वारा बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बिहार के लगभग सभी पर्यटक स्थलों को आपनी चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर, गोल घर, गांधी सेतु ब्रिज, नालंदा विश्वविद्यालय, थावे मंदिर , सोनपुर मेला, मढ़ौरा चीनी मिल साथ ही बिहार तथा सारण का मानचित्र एवं जल जीवन हरियाली जैसे विषय शामिल थे।

प्रतियोगिता में रिया सिंह , राजनंदनी कुमारी , रौशनी कुमारी अव्वल रही।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानने का मौका मिलता है तथा उनके ज्ञान मे भी वृद्धि होती है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार , शिक्षक सुजीत कुमार , रवि शंकर गुप्ता , पिंटू कुशवाहा , श्याम बहादुर पंडित , सुमित कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।