
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत भोरहाँ गांव में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में माले कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद ए आजम भगत सिंह ,सुखदेव एवं राजगुरू की शहादत पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सभापति राय ने कहा कि आजादी के लड़ाई मे इन शहीदों ने अहम भूमिका निभाई और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए। देश के अंदर शांति एवं आपसी भाईचारे का इन बलिदानियों ने जो सपना संजोया था आज वह खतरे में है। लोकतंत्र को बचाने एवं शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमारी पार्टी लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान आज से शुरू कर रही है जो बाबा साहब अंबेडकर की जयंती और भाकपा माले के स्थापना दिवस तक चलाया जाएगा।
वीरेन्द्र राय , सुरेंद्र पासवान , रवींद्र पासवान , सुशील कुमार पांडे , अनुज कुमार दास , नागेंद्र कुशवाहा आदि ने भी सभा कों संबोधित किया।