
◆ घायलों का रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाज
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के रामपुर केशव गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में रामपुर केशव गांव के मनीष सिंह, सुरेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, पूनम देवी, गुंजन कुमार सिंह, खुशी कुमारी, बबली कुमारी, सलोनी कुमारी, सोनी कुमारी, रीना देवी, उपेंद्र सिंह, मंजू देवी तथा कबूलन धोबी, मोहम्मद साकीम, अनुषा बेगम, मोहम्मद हफीज, रुस्तम अली, शामिल है। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। वही घायल दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।