
◆ रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काटकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के नेवारी गांव स्थित माँ गायत्री ट्यूटोरियल के परिसर में सोमवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया ने अपना छठा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद और विशिष्ट अतिथि डॉ त्रिलोकीनाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काटकर किया। इस दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सकों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। साथ ही वर्तमान परिवेश में चिकित्सकों की भूमिका को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही रेफरल अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं आयुष्मान भारत, सुरक्षित प्रसव, कन्या उत्थान योजना, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, कालाजार एवं आज के मौसम में लू-लगने जैसी बीमारी एवं उसके पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के उपकरण अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने इसका भरपूर लाभ लोगों को दिलवाने का आग्रह किया।

साथ ही टीबी के रोगियों को अस्पताल से दवा लेकर खाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि रोगी कहीं भी इलाज कराएं पर दवा अस्पताल से लेकर खाएं। यह बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। डॉ टीएन सिंह ने कहा कि संगठन एक-दूसरे को मजबूती प्रदान करता है। इसलिए हम सबको संगठित होकर चलना होगा। समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि हम चिकित्सक दूसरों के लिए ही जीते हैं। रात हो या दिन लोग जब भी बुलाते हैं बिना किसी संकोच के हम लोगों की सेवा में समर्पित रहते हैं। हमारी संस्था गरीब व असहायों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। जरूरत पड़ने पर वे ब्लड डोनेट करने तक तैयार रहते हैं।

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ रंजय मांझी गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक मरीज को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई है। वहीं डॉ राजीव कुमार पंडित ने भी ब्लड डोनेट कर एक रोगी की जान बचाई है तथा आपदा राहत कोष में डॉ संगीता सिन्हा ने काफी बढ़-चढ़ कर सहयोग किया था। इस नेक काम के लिए इन तीनों चिकित्सकों समेत संस्था के सक्रिय सदस्यों को संगठन की ओर से छठे वर्ष गांठ के मौके पर उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सचिव श्री पंडित ने संस्था के छठे वर्षगांठ पर सम्मानित सदस्यों का सामूहिक बीमा कराने की घोषणा की। आगे उन्होंने अपने सदस्यों से आग्रह किया कि वे भी लोगों की मदद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर डॉ श्रीनाथ प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान तरैया प्रखंड को जिला व प्रदेश लेवल पर नाम रौशन करने वाली एमजिटी की इंटरमीडिएट की छात्रा अदिति कुमारी और मैट्रिक की छात्रा साक्षी कुमारी को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र गिरि व संचालन वरिष्ठ पत्रकार हर्ष नारायण सिंह रमन ने किया। मौके पर संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र गिरि, डॉ त्रिलोकी नाथ सिंह, डॉ राम प्रवेश यादव, डॉ रमेश राय, विश्वनाथ राय, डॉ उदयगिरि पंडित, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ मो. असलम, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, मुकेश अभिनंदन, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ ओपी पंडित, राहुल कुमार समेत दर्जनों चिकित्सक उपस्थित थे।