
सारण :- जिले के पानापुर थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बुधवार को थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
इससे पहले वे पहलेजा ओपी अध्यक्ष के पद पर तैनात थे।
पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि लंबित पड़े मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगी।