सारण :- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृत युवक की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के खुदलौआ गांव निवासी संतोष राय का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है। घायल महिला की पहचान बलिस्टर राय की पत्नी सुषमा देवी बताई जाती है। जो कि मनीष की चाची है।
घटना के संबंध में घायल महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी पिछले कई माह से मस्तिष्क की बीमारी से ग्रसित है और उसे हर माह गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया जाता है। अपने भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर गोरखपुर के लिए सुबह चार बजे घर से निकली थी। उसी दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद वहां पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हर्षित राज ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।