
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महादलित लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने एवं पूछताछ करने पर पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट एवं जातिसूचक गाली देने के मामले में आरोपित पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के वृतभगवानपुर गांव निवासी शंकर रावत एवं उसका पुत्र बिन्दा रावत बताया जाता है।
आपको बतादे की शंकर रावत का पुत्र राजा ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इसी बात की पूछताछ करने पर गत वर्ष 21 सितंबर को आरोपितों ने पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट की थी।