
सारण पानापुर
भीषण गर्मी में स्वच्छ एवं ठंडे जल की किल्लत को देखते हुए बकवां पंचायत के बकवां गांव में संचालित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं धनौती गांव स्थिति महावीर मंदिर के प्रांगण में स्थानीय मुखिया सत्येंद्र तिवारी के प्रयास से वाटर प्यूरीफायर लगाया गया।
उद्घाटन को लेकर शुक्रवार को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वीरबैक द्वारा प्रदत 180 लीटर के वाटर प्यूरीफायर को अधिष्ठापित कर कंपनी के एरिया मैनेजर सौरव ओझा मुखिया प्रतिनिधि राजू तिवारी एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संचालक कांता राम द्वारा संयुक्त रूप से इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।
इसके पूर्व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत गान एवं फुल माला पहना कर स्वागत किया गया।
मौके पर मुखिया सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि महलोगों का लक्ष्य है कि अपने नीजी प्रयास से पंचायत के सभी स्कूलो में वाटर प्यूरीफायर एवं सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कर दिया जाए। साथही सार्वजनिक स्थलो पर भी वाटर प्यूरीफायर लगा दिया जाए। इसी प्रयास के तहत सर्व प्रथम पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय धनौती में कुछ दिनों पूर्व वाटर प्यूरीफायर एवं सीसीटीवी लगा दिया गया है।
शुक्रवार को कस्तूरबा गांंधी विद्यालय एवं महावीर मंदिर के प्रांगण में वाटर प्यूरीफायर लगा दिया गया। इस मौके पर प्रहलाद सिंह, राजन तिवारी, मणिकांत तिवारी, महम्मद कासीम, लखनदेव भगत सहित कई शिक्षक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।