सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में रविवार को पैसो के लेनदेन में दो लोगों ने अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि खोदाईबाग छोटा तकिया गांव निवासी मोहम्मद नसीम (55) अपने बड़े भाई को दिए गये पैसे की मांग करने जब उनके घर पहुंचे तो वहां पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया।
इसके बाद मोहम्मद नसीम के भतीजा मोहम्मद नौशाद और मोहम्मद शमशाद ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया किघायल को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दोनों हत्यारा भतीजों 28 वर्षीय मोहम्मद नवसाद तथा 30 वर्षीय मोहम्मद सदाम को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे के करीब चाचा व भतीजा के स्वजनों के बीच दरवाजा के सामने झाड़ू से गंदगी लगाने को लेकर गाली-गलौज व मारपीट हुई। दोनों के बीच बिवाद उतना बढ़ गया कि भतीजों ने चाचा के पेट मे चाकू गोदकर अचेत कर दिया ।
परिवार के सदस्य उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना में संलिप्त मृतक के दोनों भतीजों को चाकू के साथ भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई है ।