
पर्यटन विभाग के सभापति सह दरौली विधानसभा के विधायक कॉ सत्यदेव राम ने जयप्रकाश विश्वविधालय के सीनेट बैठक में शामिल होकर विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों को उठाया। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविधालय के UG और PG के छात्र छात्राओं के मार्कशीट में गड़बड़ी को अविलंब सुधार करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की।
वहीं इस बैठक में उन्होंने UG और PG के अनियमित सत्र का मुद्दा भी सीनेट में रखा।
इस बैठक में उन्होंने UG और PG में फीस वृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की। जयप्रकाश विश्वविधालय से अंगीभूत सोनपुर स्थित कॉलेज को रेलवे द्वारा अपने जमीन का मामला बताकर उसके भवन को कब्जे का मामला भी रखा।
सिवान स्थित डीएवी पीजी कॉलेज को अतिक्रमण मुक्त और उसके छात्रावास को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग भी उन्होंने सीनेट बैठक में उठाया।