
छपरा, सारण
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल दाउदपुर के जैतपुर तिवारी टोले सह धानुक टोली में मंगलवार को ट्रेन सफर के दौरान मृत युवक के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया।
छठ महापर्व की छूटी के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित कंपनी में काम कर रहे जैतपुर के एक युवक को गांव आते समय विगत सप्ताह डाउन काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में अत्यंत भीड़ में दबने से मुजफ्फरपुर में मौत हो चुकी थी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर सांसद श्री सिंह ने पीड़ित परिजनों में मृतक दिनेश महतो के पत्नी बच्चे व पिता शिवरतन महतो से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय को विह्वल करने वाली है। यह एक्सिडेंटल घटना है। यह जांच का भी विषय है। हालांकि कि कामगार मजदूर की मौत को टाला नही जा सकता ।
पीड़ित परिजनों को सरकारी मुवाज़े के अलावे कंपनी को भी परिजनों के बेहतर भविष्य के लिए सहयोग करना पड़ेगा। इसके लिए मैं तत्परता से लगा हूँ। जल्द ही मुआवज़े प्राप्त कराए जाएंगे। इसी संदर्भ में मांझी बीडीओ से संपर्क कर तत्काल पीड़ित परिजन को मजदूर आपदा में राशि प्रदान कराने का निर्देश दिया।
वही सांसद ने निजी कोष से नगदी राशि देकर मृत युवक के श्राद्ध कर्म में सहयोग किया। वही परिवार की आर्थिक तंगी व बदहाल जीवन से उबरने में मदद करने का ढाढस दिलाया। इस मौके पर मांझी मंडल अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सिंह, रामानुज राम, दिलीप प्रसाद समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।