छपरा, सारण
इंडियन आइडल टॉप 5 के विजेता युवा गायक शिवम सिंह अपने ननिहाल कोपा के बगही गांव पहुँचे तथा परिजनों संग छठ पर्व में शामिल हुए। ननिहाल पहुंचने पर ग्रामीणों युवाओं के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शिवम ने कहा कि छठ महापर्व है। छठ के पारंपरिक गीतों में जो मिठास है वह अन्यत्र किसी भी संगीत में नही है।
यह एक ऐसा पर्व है कि परदेश में हम कहीं भी रहें इसके गीत जब कानों में गूंजते हैं तो उसका आकर्षण हमें अपने गांव की मिट्टी की ओर खींच लाता है। अपनों के बीच पहुंच कर छठ मनाने की खुशी एक अलग होती है। अपने ननिहाल में छठ के दिन शिवम अपने सिर पर दउरा लेकर माता- पिता संग जब छठ घाट पहुँचें तो युवकों की टोली में उत्साह का संचार हो गया। शिवम के साथ सेल्फी लेने के लिए युवकों में होड़ सी मच गई।
शिवम ने अक्षय नवमी को आँवला के पेड़ के नीचे बैठकर खाना भी खाया। उन्होंने कहा कि वे मुम्बई से सीधे छठ घाट पहुँचे हैं। मंगलवार को वे अपने पैतृक गाँव नगरा प्रखण्ड के ककढीयां तथा रिविलगंज व माँझी होकर वाराणसी प्रस्थान कर गए। जहाँ से उन्हें फ्लाइट से मुम्बई रवाना होना था।