
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक प्रबंधक एलडीएम की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति बिएलबिसी की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार के निदेशानुसार वैसे सभी किसान जिन्हें प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि मिलता है। उन्हें 4% ब्याज की दर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाना है। एक रिपोर्ट के अनुसार सम्पूर्ण भारत में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुक एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुक में करीब 1.5 करोड़ का अंतर है।
अर्थात 1.5 करोड़ किसान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से वंचित है।
उक्त वंचित किसानों में से करीब 41 लाख किसान बिहार के है एवं उसमे भी करीब 5 लाख केवल सारण जिले के किसान वंचित है जो बिहार एवं सारण जिले के लिए चिंता का विषय है। उक्त स्थिति के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने सभी बैक प्रबंधक को निर्देश दिया कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुक एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लाभुक की सूची प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करा दे ताकि वंचित सभी किसानों को KCC की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया जा सके। उक्त कार्य मे प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका को भी आवश्यक सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया।